चंदौली : चंदौली पुलिस ने इन दिनों हेरोइन तस्करों पर नकेल कस रखी है यही वजह है कि इन दिनों हेरोइन तस्कर अपने माल को ठिकाने लगाने मे नाकामयाब हो जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज मुगलसराय पुलिस ने 4 हेरोइन तस्करों को अलग – अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों के पास से पुलिस को 677 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे लगभग 80 लाख रुपये आँकी गई है। इनमें बनारस का हिस्ट्रीशीटर विजय यादव भी शामिल है।
मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता
मुगलसराय पुलिस प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की जनपद के तीन अलग अलग जगहों पर हेरोइन तस्कर अपने माल लेकर आ रहे हैं और वो अपने माल को ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने जीटी रोड बस स्टैन्ड के पास से तस्कर सोनू दास (जो कोतवाली मुगलसराय क्षेत्र मे किराये पर रहता है।) को 52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बनारस का हिस्ट्रीशीटर विजय यादव भी गिरफ्तार
इसके अलावा गल्ला मंडी के पास से बनारस के हिस्ट्रीशीटर विजय यादव , निवासी कज्जाकपूरा को 525 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया , जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपये आँकी गई है। विजय यादव बनारस का नामी हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर बनारस के विभिन्न थानों मे लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रवि सिंह , निवासी रामपुर, रामनगर को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा रियाज खान, निवासी रामनगर बनारस को भी 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।