Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsबाबर गैंग का 25 हजार इनामी शूटर गिरफ्तार

बाबर गैंग का 25 हजार इनामी शूटर गिरफ्तार

सदर : चंदौली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब चंदौली पुलिस ने बाबर गैंग के मुख्य शूटर व 25 हजार इनामी अपराधी मनोज यादव को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. स्वाट टीम चंदौली व मुगलसराय कोतवाली के संयुक्त अभियान में पुलिस ने शूटर मनोज यादव को 11:15 बजे के लगभग सराय छोटू पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया. चंदौली पुलिस को शूटर मनोज यादव के पास से एक अदद आटोमेटिक पिस्टल , तीन अदद जिन्दा कारतूस व थाना अलीनगर के कटरिया क्षेत्र के विजय ट्रांसपोर्ट पर रंगदारी हेतु की गयी फायरिंग की घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद किया गया. 

विजय ट्रांसपोर्ट पर फायरिंग की घटना में था शामिल

पिछले दिनों अलीनगर थाना क्षेत्र के कटारिया क्षेत्र के विजय ट्रांसपोर्ट पर हुए फायरिंग में मनोज यादव शामिल था , लेकिन वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस पूछताछ में शूटर मनोज ने बताया कि वह बाबर गैंग के लिए कार्य करता है, जिसका संचालन देवरिया जेल में निरुद्ध बनारस का शातिर अपराधी अजय यादव, गाजीपुर जेल में निरुद्ध रविन्द्र पटेल उर्फ़ राजू तथा बनारस जेल में निरुद्ध एजाज उर्फ़ सोनू करते हैं. इन्ही के निर्देश पर अफरोज, सूरज सोनकर, देवराज मौर्य , अभय मौर्य व मैंने मिलकर विजय ट्रांसपोर्ट पर फायरिंग व उसके मालिक को फ़ोन पर धमकी देने की घटना को अंजाम दिया था.

विदित हो कि इस घटना में चंदौली पुलिस ने अभय मौर्य, देवराज मौर्य व सूरज सोनकर को पहले ही गिरफ्तार कर के जेल भेज चुकी है जबकि शूटर मनोज यादव व अफरोज घटना के उपरांत, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये थे. गिरफ्तार शूटर मनोज बिहार के बेतिया जिले का निवासी है व मनोज पर चंदौली सहित पूर्वांचल के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज है. अब मनोज की गिरफ्तारी के बाद चंदौली पुलिस को अफरोज की तलाश है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News