सदर : चंदौली पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर नकेल कसने के अभियान के तहत आज चंदौली पुलिस ने 17 लाख 35 हजार मूल्य की अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अरविन्द यादव के पास से व उसके द्वारा बताये गये विभिन्न ठिकानों से चंदौली पुलिस ने 224 पेटी अवैध शराब बरामद की. इसके अलावा चंदौली पुलिस को अभियुक्त अरविन्द यादव के पास से एक जेस्ट कार (वाहन संख्या UP65 GT 8678) बरामद हुई. अभियुक्त इसी कार से तस्करी हेतु अवैध शराब ले जा रहा था.
पंचफेड्वा पुल के पास हुई गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी, अपने हमराहियों के साथ , मंगलवार रात्रि चकिया बाईपास चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान वाराणसी से आ रही जेस्ट कार को चेकिंग के लिए रोका तो वाहन चालक, पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास करते हुए अपने वाहन की रफ़्तार बढ़ा दी. जिस पर प्रतिक्रियात्मक कारवाई करते हुए पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए, चालक को मय वाहन, पंचफेड्वा पुल के नीचे से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.
हिरासत में लिए जाने के बाद , पुलिस पूछ – ताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अरविन्द यादव पुत्र शेषनाथ यादव , निवासी बलारपुर थाना सकलडीहा बताया. इसके अलावा उसने पुलिस को NH 2 स्थित बंद पड़े राय ढाबे व सीर गोवर्धन , काशीपुरम कॉलोनी थाना लंका निवासी बबलू यादव के घर में अवैध शराब छिपाए जाने की बात बतायी. अभियुक्त अरविन्द यादव की कार व उसकी निशानदेही पर राय ढाबे से पुलिस ने कुल 224 पेटी शराब बरामद की तथा सुचना पर लंका पुलिस ने सीर गोवर्धन , काशीपुरम कॉलोनी थाना लंका निवासी बबलू यादव के घर से 600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की.