चंदौली सदर : जनपद में खुले में मादक पदार्थों का सेवन करना , 520 लोगों को महंगा पड़ गया, जब चंदौली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए, खुले में मादक पदार्थों का सेवन कर रहे 520 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. चंदौली पुलिस द्वारा इन लोगों पर धारा 34 के तहत कार्यवाही की गयी. पुलिस के इस अभियान से खुले में शराब पीने वालों में हडकंप मच गया है.

नवागत एसपी के निर्देश पर चला अभियान
चंदौली जनपद के नवागत एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर , चंदौली पुलिस के विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारीयों द्वारा गुरुवार रात को संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसके तहत खुले में मादक पदार्थों का सेवन कर रहे कूल 520 लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई. वहीँ पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान चलता रहेगा.