Sunday, October 27, 2024
HomeChandauli Newsचंदौली पुलिस ने मुस्लिम बंधुओं को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद देते हुए की...

चंदौली पुलिस ने मुस्लिम बंधुओं को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद देते हुए की यह अपील

चंदौली : चंदौली पुलिस ने सभी मुस्लिम बंधुओं को पवित्र माह-ए-रमजान की मुबारकबाद देते हुए एक बेहद भावनात्मक अपील की है. इस बाबत चंदौली पुलिस ने जनपद के सभी थानों में मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक भी की गयी है. चंदौली पुलिस की तरफ से जारी अपील में सभी मुस्लिम बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा गया है कि , “आप सभी अवगत हैं कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके रोकथाम व बचाव हेतु देश में लॉक डाउन लगाया गया है”

रमजान माह में घरों में रहकर ईबादत करने की अपील

चंदौली पुलिस ने अपने अपील में आगे कहा है कि , ” अतः आप सभी माह-ए-रमजान में अपने घर पर ही रहकर इबादत करें व पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. इस महामारी को देखते हुए सऊदी अरब ने भी अपनी सारी मस्जिदें बंद कर दी है , जिसमे सबसे पवित्र मस्जिद कही जाने वाली मक्का की मस्जिद भी शामिल है. अतः वर्तमान परिदृश्य की गंभीरता को समझते हुए आप सभी माह-ए-रमजान में निम्न बातों का पालन अवश्य करें ”

  • मस्जिदों के बजाय अपने घरों में ही नमाज पढ़ें
  • रोजा खोलने के बाद शाम को पढ़ी जाने वाली नमाज (मगरिब) भी घरों में ही पढ़ें
  • मस्जिदों अथवा किसी भी अन्य स्थान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन ना करें
  • माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष तराविह की नमाज भी घरों में ही अदा करें
  • घरों में ही रहकर कुरआन-ए-करीम की तिलावत और तौबा व अस्तफार करते हुए देश व दुनिया में अमन – चैन और खुशहाली की दुआ करें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News