चंदौली । मकर संक्रांति से पहले ही बाजार में पतंग की दुकानें सज गई हैं। कई दुकानदार चोरी से चीनी मांझा बेच रहे हैं। वहीं, आए दिन लोग मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। चीनी मांझे से चंदौली में अब तक 12 लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस जांच अभियान चला रही है।
चीनी मांझे से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए बृहस्पतिवार को चंदासी में जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान के पुलिस ने एक दुकान से 120 लच्छी यानि ढाई किलो चीनी मांझा बरामद किया। साथ ही आरोपी दुकानदार तौहिद आलम, निवासी नई बस्ती, चंदासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मांझा जब्त कर आरोपी दुकानदार तौहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में मुगलसराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चीनी मांझा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जो भी चीनी मांझा बेचता या खरीदता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।