चंदौली : चंदौली जिला प्रशासन द्वारा चंदौली पंचायत चुनाव के आरक्षण की अंतिम सूची जारी होते ही, पंचायत चुनाव के प्रत्याशी जनता को अपने पक्ष में लामबंद करने में जूट गए हैं। आरक्षण सूची फाइनल हो जाने के बाद अब इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशी जो आरक्षण सूची में फिट आ गए हैं वह अब खुल कर मैदान में आ गए हैं। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा की जनपद में 26 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे तथा 2 मई को मतों की गणना की जाएगी। आइए अब जानते हैं की इस पंचायत चुनाव के लिए नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया कब शुरू होने जा रही हैं ।
13 व 15 अप्रैल को होगा नामांकन
जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 13 व 15 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। नामांकन करने के लिए सभी प्रत्याशियों ( ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य) को 13 व 15 अप्रैल को अपने संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर पहुँच कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नामांकन प्रक्रिया के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की समय सीमा रखी गई है। नामांकन के बाद जिला निर्वाचन आयोग नामांकन पत्रों के वैधता की जांच 16 व 17 अप्रैल को करेगा। इसके बाद 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
जनपद में पंचायत चुनाव के लिए 26 अप्रैल को होने वाले वोटिंग में कुल 868 मतदान केंद्र व 2148 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। चुनाव सम्पन्न होने के बाद 2 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर केंद्र बनाए गए हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।