चकिया : चंदौली जिले के चकिया निवासी नीरज गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर जनपद का नाम एक बार पुनः विश्व पटल पर स्थापित कर दिया. नीरज गुप्ता ने मलेशिया के तेलुक इनतान पेराक शहर में आयोजित आठवीं अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था. नीरज के इस उपलब्धि से उनके घर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला तथा नीरज के उपलब्धि पर नगरवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. नीरज चकिया नगर पंचायत के वार्ड न. 5 निवासी मजदूर केदार गुप्ता के बेटे हैं.
शासन – प्रशासन से मदद की आस
एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से तालुकात रखने वाले नीरज गुप्ता को शासन प्रशासन से मदद की दरकार है. नीरज इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुके हैं , लेकिन अभी तक शासन – प्रशासन से इस खिलाडी को किसी प्रकार की आर्थिक मदद अभी तक नहीं मिली, इसका मलाल है. नीरज के कुछ समर्थकों ने दबी जुबान में कहा कि यदि शासन प्रशासन से नीरज को सहायता मिलती तो शायद नीरज देश के लिए इससे भी कुछ अच्छा जरुर कर देते. नीरज के पिता केदार गुप्ता अत्यंत बीमार हैं लेकिन अभी तक कोई सरकारी सहायता इस प्रतिभाशाली खिलाडी के परिवार को अभी तक नहीं मिली.