Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsजानिये किन बिन्दुओं के आंकलन के बाद चंदौली सांसद को मिला है...

जानिये किन बिन्दुओं के आंकलन के बाद चंदौली सांसद को मिला है श्रेष्ठ सांसद अवार्ड

सदर : चंदौली सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय को 31 जनवरी को श्रेष्ठ सांसद अवार्ड से नवाजा गया है. यह अवार्ड विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय को एक निजी मैगजीन के द्वारा दिया गया. मैगजीन द्वारा डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय को, श्रेष्ठ सांसद अवार्ड के अंतर्गत “भरोसे के योग्य राजनेता” चुना है. आइये जानते हैं कि किन – किन बिन्दुओं का आंकलन करने के बाद मैगजीन द्वारा “भरोसे के योग्य राजनेता” का यह अवार्ड चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय को मिला है.

95 प्रतिशत जनता से जुड़ाव

मैगजीन द्वारा जिन 10 बिन्दुओं का आंकलन कर , चंदौली सांसद को यह अवार्ड मिला है. उनमे यह माना गया है कि चंदौली सांसद का अपने क्षेत्र की जनता से 95 प्रतिशत जुड़ाव है. इसके अलावा 98 प्रतिशत लोकप्रिय, 98 प्रतिशत छवि, 96 प्रतिशत कार्यशैली, 97 प्रतिशत सामाजिक सहभागिता, 99 प्रतिशत प्रभाव, 90 प्रतिशत निजी विधेयक, 89 प्रतिशत सदन में प्रश्न, 90 प्रतिशत बहस में भागीदारी व 85 प्रतिशत सदन में उपस्थिति है. इन्हीं 10 बिन्दुओं का आंकलन के बाद मैगजीन ने चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय को भरोसे के योग्य राजनेता का अवार्ड दिया.

मैगजीन ने यह आंकलन चंदौली संसदीय क्षेत्र के लोगों से पूछे गये विभिन्न प्रश्नों के आधार पर, विधायिका व पत्रकारिता से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे तथा लोकसभा में उपलब्ध डाटा के विश्लेषण पर किया है. मैगजीन के द्वारा चंदौली सांसद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर राजनेता माना है.

1 COMMENT

  1. एकदम गलत सर्वे है इनमें सर्वश्रेष्ठ लाइक कोई बात नहीं है धरातलीय सर्वेक्षण किया जाएगा तब इनकी असलियत पता चलेगी इस बार चंदौली की जनता इनको वापस गाजीपुर भेजने वाली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News