चंदौली सदर : न्यायालय निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से चला आ रहा वकीलों का आन्दोलन अब उग्र रूप लेने लगा है. वकीलों ने अपने आन्दोलन को और तेज करते हुए आज 5 प्रतीकात्मक शव निकाले व उनका दहन भी किया. विदित हो कि जनपद न्यायालय निर्माण में विलम्ब को देखते हुए बुधवार को वकीलों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया था और आज 13 फरवरी को शव यात्रा निकालने का फैसला किया था. वकीलों ने उन जन प्रतिनिधियों की शव यात्रा निकाली जिन्होंने उनके आन्दोलन को अपना समर्थन नहीं दिया.
चंदौली सांसद, भाजपा के तीनों विधायकों व डीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा
वकीलों ने आज चंदौली सांसद, चकिया विधायक, सैयदराजा विधायक , दीन दयाल नगर विधायिका व चंदौली डीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली. सभी प्रतीकात्मक शवों की शव यात्रा सड़क पर निकालने के बाद वकीलों ने सबका शवदाह कचहरी परिसर में किया. इस दौरान वकीलों ने शासन व प्रशासन से सख्त लहजे में अविलम्ब न्यायालय भवन निर्माण की मांग की अन्यथा भविष्य में और अधिक आक्रामक आन्दोलन की चेतावनी दी.