मुगलसराय : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय शनिवार को एक बार फिर जिले में थे. उन्होंने साहूपुरी स्थित CRPF हेडक्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम में सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने जिले का विकास न करने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जम कर कोसा वहीँ भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ की.
इन 10 सड़कों का हुआ लोकार्पण
चंदौली सांसद महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को जिले की 10 सड़कों का लोकार्पण किया . जिनकी कुल लम्बाई 77.25 किलोमीटर व लागत 28 करोड़ 73 लाख रूपये होगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए कटिबद्ध है. जिन सड़कों का लोकार्पण सांसद ने किया वे सड़कें निम्नलिखित हैं …
- पड़ाव से गौरेया मार्ग
- शिवनाथपुर से रामपुर मार्ग
- चंदौली बबुरी रोड से भिखारीपुर मार्ग
- सकलडीहा के बसंतपुर से नदरा मार्ग
- सकलडीहा के नोनार से जेगुरी मार्ग
- चहनिया से नदेसर मार्ग
- सकलडीहा से ओनावल मार्ग
- धानापुर से नगवां
- धानापुर से नौरंगाबाद वाया खड़ान मार्ग
- बरहनी NH 97 से डेढ़गाँवा मार्ग