पीडीडीयू नगर : पिछले 23 वर्षों से मनाए जा रहे मुगलसराय रंग महोत्सव का नाम बदलकर चंदौली महोत्सव कर दिया गया। इस बाबत बुधवार को मुगलसराय रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक रविनगर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा एक सुर में नाम बदलकर चंदौली रंग महोत्सव करने का फैसला लिया गया। 7 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चंदौली रंग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पाँच दिवसीय होगा चंदौली महोत्सव
चंदौली रंग महोत्सव आयोजक मण्डल के प्रमुख संरक्षक सदानंद दुबे ने बताया कि अग्रवाल सेवा संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी से शुरू होगा और पाँच दिनों तक चलेगा। इस दौरण नाट्य मंचन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, नृत्य, गीत, लोकगीत, फैशन शो, जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मेहदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पूरे देश से आने वाले प्रतिभागियों के लिए खाने, रहने व उचित सम्मान की व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही रहेगी।
बताया क्यूँ बदला नाम
आयोजक मण्डल के प्रमुख संरक्षक सदानंद दुबे ने बताया कि चूंकि मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया है ऐसे में मुगलसराय महोत्सव का नाम बदलकर चंदौली महोत्सव करने का निर्णय लिया गया है। 23 वर्षों से चले आ रहे इस महोत्सव का नाम 24वें वर्ष में बदला जा रहा है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।
Very nice
Chandauli rang mahotsvah