चंदौली : कोरोना महामारी के दौरान आए आर्थिकमंदी के बाद के बाद जिले के उद्योग को सवारने का एक नया मौका मिल चुका है। इससे जिले के उत्पादों को अलग पहचान मिलेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में नोएडा हाट मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में देश-विदेश की लगभग 300 दुकानें लगायी जाएंगी, जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से 80 दुकानें लगायी जाएंगी।
कब से कब तक लगेगा नोएडा हाट मेला
हाट मेला पहले चरण में दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लगेगा। वहीं दूसरा चरण, 30 अक्टूबर से 12 नवंबर और तीसरा चरण, 17 से 27 दिसंबर तक रहेगा। जिले के उद्यमियों को पहले ही चरण में मौका मिलेगा।
जनपद के गोपालपुर के रहने वाले जरी-जरदोजी कारीगर व कारोबारी खुर्शीद आलम, दुलहीपुर के मुहम्मद शरीफ और पड़ाव के मढ़ियां के काष्ठ शिल्प कारीगर धर्मेंद्र सिंह अपना स्टाल लगाएंगे। उद्यमी नौ दिनों तक स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री और ब्रांडिंग करेंगे। उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से कारीगरों की लिस्ट शासन को दी जा चुकी है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.