चंदौली : जनपद में अप्रैल माह से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी | इसके लिए जिला प्रशासन ने फिलहाल २७ क्रय केन्द्रो को मंजूरी दी है , हालांकि समय के साथ आवश्कता होने पर क्रय केंद्र बढ़ाये जा सकते हैं । वर्तमान में गेहूं विक्रय के लिए शासन द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । इस बार गेहूं खरीद में धांधली ना हो इसके लिए शासन व जिला प्रशासन ने अपने तरफ से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बड़े किसान के पंजीकरण का सत्यापन करेंगे एडीएम
शासन को धान खरीद के समय काफी धांधली की शिकायते मिली थी | जिसको देखते हुए शासन ने इस बार धांधली रोकने के उद्देश्य से , बड़े किसानो के पंजीकरण के सत्यापन का जिम्मा एडीएम को सौप दिया है । इस बार की गेहू खरीद में १५ एकड़ से अधिक जमीन वाले बड़े किसान काश्तकारों के पंजीकरण की सत्यापन अपर जिलाधिकारी करेंगे । वही १५ एकड़ से कम जमीन वाले काश्तकारों को गेहू खरीद के पंजीकरण का सत्यापन एसडीएम करेंगे । माना जा रहा है की इससे अनियमितता एवम धांधली करने वालो पर लगाम लगेगी।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।