सदर : कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए किया गए लॉक डाउन में अब किसान भाइयों को फसल काटने की छुट दी गयी है. फसल कटाई को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि किसान या श्रमिक रबी फसलों की कटाई व मड़ाई कर सकते हैं . शासन के निर्देश पर फसलों की कटाई व मड़ाई कार्य में लगने वाले मशीनों व मजदूरों को प्रतिबन्ध से मुक्त रखा गया है. हालाँकि फसल कटाई के दौरान सभी आपस में पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करें साथ ही बचाव के अन्य उपाय अपनाएं.
एक हार्वेस्टर के साथ अधिकतम 5 लोग रह सकते हैं
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि फसलों की कटाई हेतु आवश्यक कंबाइन हार्वेस्टर , रीपर , थ्रेशर, ट्रेक्टर – ट्राली एवम अन्य कृषि उपकरणों के प्रयोग की अनुमति होगी. एक हार्वेस्टर के साथ अधिकतम 5 लोग रह सकते हैं और उन्हें भी उचित दूरी बनाये रखनी होगी. बड़े कृषि यंत्रों के संचालन में लगे चालक, हेल्पर व श्रमिकों के आवागमन हेतू पास निर्गत किया जाएगा. इसके अलावा यदि कोई बड़ा कृषि यंत्र का अंतर्जनपदीय आगमन होता है तो उसके लिए भी जिलाधिकारी स्तर से पास निर्गत किया जाएगा जो एक माह के लिए मान्य होगा.