चन्दौली : समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने बढ़ते करोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन को लेकर असंतोष जताया है. रामकिशुन का कहना है कि जिले में लॉकडाउन होने बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम चन्दौली से बात कर लॉकडाउन के दरमयान सभी तरह के राहत और करोना के प्रति जागरुक करने की बात कही. कुछ लोग बगैर मास्क के ही नियम तोड़ते हुए देखे जा रहे हैं, लिहाजा करोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
विकास कार्य में पिछड़ रहा जनपद
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जबतक बीजेपी की सरकार सत्ता में रहेगी. तब तक आम जनता, किसान और मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ेगी. जिले के सभी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. इसकी किसी को फ्रिक नहीं है. पूर्व सांसद ने हाल ही में कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम चन्दौली से बात कर लॉकडाउन के दरमयान सभी तरह के राहत और करोना के प्रति जागरुक करने की बात कही. साथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग, ट्रोमा सेंटर के निर्माण और बढ़ते करोना मामले पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया.