चकिया : काम मे लापरवाही बरतना चकिया ब्लॉक के दो सफाईकर्मियों को बेहद महंगा पड़ गया और उन्हे इसका खामियाजा निलंबन से चुकाना पड़ा। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे की इस कड़ी कारवाई से अन्य सफाईकर्मियों में खलबली सी मच गई है। निलंबित किए गए सफाई कर्मियों का संबंध बरहनी विकास खंड से कर दिया गया वहीं इनकी जांच सकलडीहा के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सौंपी गई है।
चकिया ब्लॉक के इन दो गांवों के हैं सफाईकर्मी
डीपीआरओ ने जिन दो गांवों के सफाईकर्मी को निलंबित किया है उनमें चकिया विकास खंड के विजयपुरवा में तैनात सफाईकर्मी अयूब खान व मुजफ्फरपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी विजय भारती शामिल हैं। ये दोनों सफाईकर्मी पिछले कई महीनों से अपने कार्य के प्रति बिल्कुल उदासीन रहे जिससे गांव में गंदगी का अंबार लग गया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लॉक पर की थी जिस पर ब्लॉक के एडीओ ने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से डीपीआरओ से की थी। जिसके फलस्वरूप डीपीआरओ ने यह कारवाई की।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।