शहाबगंज : चंदौली जिला प्रशासन कोविड – 19 के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बेहद गंभीरता से कर रहा है और किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहें देना चाहता है, इसी का परिणाम है कि जब देश व प्रदेश में कोरोना तेजी से पाँव पसार रहा तब भी जनपद चंदौली पूरी तरह से कोरोना के प्रकोप से मुक्त है. इसके बाद भी जिला प्रशासन कोई चूक नहीं चाहता है इसीलिए जनपद के आला अधिकारी लगातार जनपदवासियों से संवाद बनाये हुए हैं. इसी क्रम में आज जनपद के डीएम व एसपी ने खुद खेतों में जाकर , कृषि कार्य कर रहे किसानों से बात की.
चंदौली डीएम व एसपी ने किसानों के पास खेतों में जाकर बताई यह बातें
चंदौली डीएम व एसपी ने आज शहाबगंज क्षेत्र में चक्रमण के दौरान, अपनी गाडी रुकवाकर खेतों में काम कर रहे किसानों के पास गये और खेतों में कृषि कार्य कर रहे किसानों के पास जाकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए, सोशल डीस्टेंसिग बनाकर ही कृषि कार्य को करनें, हमेशा अपनें मुंह को मास्क से ढके रहने, मास्क न उपलब्ध होंने की स्थिति में रूमाल (गमछा) से मुंह , नाक को अच्छी तरह से ढकना आदि के प्रति जागरूक किया। साथ ही किसानों, हार्वेस्टर चालकों, आदि को मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्रियाँ भी वितरित की गयीं एवं उन्हे शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों से अवगत एवं जागरूक किया।
डीएम ने सभी से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की
इस दौरान आज एक बार फिर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपदवासियों से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने से हर जनपदवासी कोरोना के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकेगा जिससे कोरोना के रोकथाम में जनपद को मदद मिलेगी.
आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने का लिंक : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN