चंदौली : जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चंदौली जिला प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है। इसको लेकर आज चंदौली डीएम संजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर कहा की पंचायत चुनाव के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के छुट्टी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। बिना अनुमति कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय को नहीं छोड़ेंगे।
क्या कहा डीएम संजीव सिंह ने
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पत्रांक जारी करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता प्रभावी कर दी है। निर्वाचन कार्य सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे में कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।