चहनिया : चंदौली डीएम संजीव सिंह ने सोमवार को चहनिया ब्लॉक के सैफपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में जनचौपाल लगाया । इस दौरान जिलाधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए, जिसके उपरांत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सैफपुर को गोंद लेने की घोषणा की और कहाकि इस न्यायपंचायत के सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के इस फैसले से सैफपुर ग्रामीण गदगद दिखे।
सैफपुर में 1 माह के भीतर पंचायत भवन बनाने के दिए निर्देश
गांव में अभी तक पंचायत भवन न बन पाने को लेकर जिलाधिकारी खासे नाराज दिखे और उन्होंने इसको लेकर सेक्रेटरी पर विभागीय कारवाई करने के निर्देश दिए वहीं बीडीओ व डीपीआरओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए सख्त लहजे में कहा कि गांव में एक माह के भीतर पंचायत भवन बन जाना चाहिए। वहीं जर्जर हो चूके प्राथमिक विद्यालय को ध्वस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने बीएसए को दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेंशन, सामुहिक विवाह, शौचालय, पीएम आवास सहित तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों से कही।