चंदौली : चंदौली जनपद में कोरोना अपनी दस्तक दे चूका है, अब तक जिले में कुल 3 पॉजिटिव केस पाए जा चूके हैं. जिन गांवों में कोरोना पॉजिटिव का मरीज पाया गया है , जिला प्रशासन ने उस गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है. जिले में इस समय बिसौरी, बरंगा व मोईनुद्दीनपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चूका है क्योंकि इन गांवों से एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस गांव के समस्त निवासियों के लिए यह आदेश जारी किये हैं.
इन गांवों के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों सहित समस्त ग्रामवासियों के लिए यह आदेश
इस सम्बन्ध में चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, “जनपद-चंदौली के ग्राम बिसौरी, बरंगा व मोइनुद्दीनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने की पुष्टि हुई है तथा उक्त स्थानों को हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त तीनों गांवों से संबंधित कर्मचारीगण, विद्वान अधिवक्तागण सहित अन्य गांव के सभी सदस्य अपने गांव से बाहर न निकले.
अपरिहार्य परिस्थितियों में अत्यंत आवश्यकता होने पर यथोचित ऑनलाइन माध्यमों से सुविधा प्राप्त करें। होम डीलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्रामीणों के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के आवश्यक सम्पर्क नम्बर भी जारी किये हैं.