चंदौली : विकास कार्यों मे लापरवाही जिले के 11 प्रधानों पर भारी पड़ सकती है। विकास कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए चंदौली DM नवनीत सिंह चहल ने जिले के 11 प्रधानों को नोटिस भेजा है तथा सभी 11 प्रधानों को एक सप्ताह में नोटिस का संतोषजनक जवाब देने को कहा है। यह तय माना जा रहा है कि यदि प्रधान की तरफ से नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इन पर जिला प्रशासन की कारवाई की तलवार अवश्य लटक जाएगी।
चंदौली DM ने इन प्रधानों को भेजा है नोटिस
चंदौली DM नवनीत सिंह चहल ने जिले के जिन 11 प्रधानों को नोटिस भेजा है उनमें शहाबगंज ब्लॉक के डूमरी और खोजापुर ग्राम पंचायत, चहनिया ब्लॉक के ईटवां, खैरुद्दीनपुर, लक्ष्मणगढ़ व रानेपुर ग्राम पंचायत, इनके अलावा चकिया ब्लॉक के लठिया, बरौझी, फिरोजपुर तथा नौगढ़ ब्लॉक के मलेवर व बसौली ग्राम पंचायत शामिल हैं। इन गांवों के ग्राम प्रधानों पर शौचालय निर्माण सहित अन्य विकास कार्य की धीमी गति के कारण यह नोटिस दी गई है। जिसकी पूर्व में कई बार शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए चंदौली DPRO ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि जनपद के 11 प्रधानों को धनराशि मुहैया कराने के बाद भी शौचालय निर्माण में कोई प्रगति नहीं मिलने पर चंदौली DM ने 11 प्रधानों को नोटिस भेजा है। यदि एक सप्ताह के अंदर प्रधानों की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं आया तो इन प्रधानों के ऊपर कारवाई होनी निश्चित है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.