चंदौली : कोरोना वैश्विक महामारी से विश्व की हर कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है। शिक्षा विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा है, कोरोना महामारी के चलते देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों की शिक्षा पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। खास कर सरकारी परिषदीय विद्यालय (प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल) के बच्चों की शिक्षा इस दौर मे सर्वाधिक प्रभावित हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा कई महत्त्वपूर्ण पहल की गई है, जिसको लेकर आज स्वयं चंदौली DM नवनीत सिंह चहल ने जनपद के परिषदीय स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से जानकारी साझा करते हुए यह अपील की है।
चंदौली DM नवनीत सिंह चहल की अपील
चंदौली DM नवनीत सिंह चहल ने जिले के समस्त प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि, “अभिभावक बच्चों के साथ समय बितायें, शैक्षणिक गृह कार्य पूर्ण करायें एवं बच्चों को लिखकर अभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित करें। शिक्षकों से संपर्क करके विद्यालय के व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड़े एवं कक्षावार, विषयवार उपलब्ध कराई जा रही दैनिक शैक्षणिक सामग्री से बच्चों को अध्ययन हेतु प्रेरित करें एवं दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों के लिए कक्षावार 30 मिनट प्रति कक्षा, प्रतिदिन पूर्वान्ह 9:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक प्रसारित शैक्षणिक कार्यक्रम बच्चों को अवश्य दिखायें ।”
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.