चंदौली : कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जन में आये दिन , नित नयी भ्रान्तिया होती रहती हैं. इसको लेकर भारत सरकार काफी गंभीर है और इसी के वजह से भारत सरकार की तरफ से कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) एप्प जारी किया गया है. इस एप्प को डाउनलोड कर आम जनमानस कोरोना वायरस से खतरे और उससे बचाव सम्बंधित जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी.
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप्प : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN
डीएम ने जनपदवासियों से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की
चंदौली डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनपद वासियों को कोरोना के खतरे से जागरूक रहने और इससे बचाव के लिए , सभी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के इस एप्प से कोरोना वायरस के खतरे व बचाव सम्बन्धित पूरी सटीक जानकारी मिलती है.
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें आरोग्य सेतु एप्प : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN