चंदौली : न्यायालय भवन निर्माण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे वकीलों को मनाने पहुंचे डीएम व विधायक को बैरंग लौटना पड़ा. आज दोपहर डीएम नवनीत सिंह चहल व दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह, आन्दोलन कर रहे वकीलों के बीच पहुंचे और उनकी बात सुनने के बाद एक सप्ताह के अन्दर न्यायालय भवन के लिए जमीन रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिलाया जिस पर वकीलों ने लिखित रूप में आश्वासन देने पर अड़े रहे. वहीँ बेमियादी अनशन पर बैठे अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह का अनशन आज भी जारी रहा.
न्याय विभाग के पक्ष में खतौनी देने पर अड़े अधिवक्ता
डीएम नवनीत सिंह चहल ने अधिवक्ताओं को बताया कि न्यायालय भवन के जमीन की रजिस्ट्री के लिए न्याय विभाग की ओर से नोडल ऑफिसर नियुक्त किये जा चुके है. 55 लाख स्टाम्प ड्यूटी को लेकर शासन से आदेश भी प्राप्त हो चूका है लेकिन जिस प्रारूप पर रजिस्ट्री होनी है वह अभी शासन से नहीं मिल सका है बस प्रारूप मिलते ही रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा परन्तु अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक न्याय विभाग के पक्ष में खतौनी नहीं मिल जाति है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.
कांग्रेस नेता अजय राय ने भी दिया समर्थन
दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह ने कहा कि हम आप के साथ हैं बावजूद इसके अधिवक्ता नहीं माने और खतौनी देने तक की अपनी जिद पर अड़े रहे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेताया की जब तक न्याय विभाग के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. जिससे डीएम व विधायक को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसके पूर्व आज आन्दोलन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय, सपा के मनोज काका व जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने भी आन्दोलन को अपना समर्थन दिया.