चंदौली : उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार देर रात 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें चंदौली जिलाधिकारी संजीव सिंह का भी तबादला सचिवालय में कर दिया गया वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष रही ईशा दुहन को चंदौली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आइए जानते हैं की चंदौली की नई जिलाधिकारी ईशा दुहन कौन हैं और 2014 में आईएएस बनने के बाद अब तक का इनका क्या सफर रहा है ?
हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं ईशा दुहन
हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली ईशा दुहन ने पटियाला से बी टेक बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद सिविल सर्विसेज़ के क्षेत्र में जाने का निश्चय किया और पहले ही प्रयास में 59वीं रैंक हासिल किया। 2014 बैच की आईएएस ईशा की डीएम के रूप में यह पहली तैनाती है। इससे पूर्व वह असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर और मेरठ में काम कर चूकी हैं तथा वर्तमान में वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रही थी। ईशा की गिनती तेज – तर्रार आईएएस अफसरों में की जाती है तथा उन्हे कड़ी फैसले लेने के लिए जाना जाता है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।