सदर : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को जनपद के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बात की. मंत्री ने डॉक्टर्स को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने व बाहर की दवा न लिखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के उपरांत पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिले में जल्द ही डायलिसिस यूनिट व कार्डियोलॉजी विभाग खोला जाएगा. उन्होंने डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए सीएमओ को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए.
बंद ICU चालु होगी व जिले को 2 MMU मिलेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बंद पड़ी ICU यूनिट को 3 माह के अन्दर फिर से शुरू किया जाएगा , इसके अलावा चंदौली जिले को दो मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) मिलेगी. जिस से दुर्घटना होने पर गंभीर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. वहीँ जिले के मेडिकल कॉलेज के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज के बदले ट्रामा सेन्टर का निर्माण कराया जाएगा. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, दीन दयाल नगर विधायक साधना सिंह, डॉक्टर बी एन सिंह, सीएमओ डॉक्टर पी के मिश्र सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.