चंदौली : नीति आयोग द्वारा चिन्हित किए गए देश के 108 अति पिछड़े जिलों मे शामिल चंदौली जिले की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। 8 माह पूर्व नंबर वन का तमगा हासिल कर चूके जनपद की हालत इस कोरोना महामारी के दौरान दयनीय हो गई है। नीति आयोग द्वारा देश के सभी 108 अति पिछड़े जिलों की जारी रैंकिंग में चंदौली जनपद को कौशल विकास में 76 वां स्थान प्राप्त हुआ है। अति पिछड़े जिलों में स्थिति इतनी दयनीय होने के बाद जनपद के आला अधिकारियों में खलबली मच गई है।
93 वें स्थान से कुछ ऐसे पहुंचा था पहले स्थान पर
नीति आयोग द्वारा जब अति पिछड़े जिलों की रैंकिंग अगस्त माह 2019 में जारी की गई थी तो उस समय चंदौली जिले को 93 वां स्थान प्राप्त हुआ था। इसके बाद सितंबर माह की रैंकिंग में थोड़ा सुधार करते हुए 87 वें स्थान पर पहुंचा। इसके बाद अक्टूबर माह की रैंकिंग में जबरजस्त सुधार करते हुए चंदौली जिले ने 32 वीं रैंकिंग हासिल की। सुधार का क्रम जारी रखते हुए नवंबर माह में 15 वां स्थान तथा दिसम्बर माह में दूसरी रैंकिंग प्राप्त हुई। नव वर्ष 2020 के जनवरी माह में चंदौली जनपद ने देश के 108 अति पिछड़े जिले की जारी रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया था।
कौशल विकास व स्वास्थ्य ने बिगाड़ी चंदौली जिले की रैंकिंग
जब जनवरी में चंदौली जनपद प्रथम स्थान पर रहा था तब नीति आयोग की तरफ से जनपद के अति पिछड़ेपन को दूर करने के लिए, 10 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी दी गई थी। लेकिन फिर कोरोना महामारी के दौरान जनपद के अधिकारियों की लापरवाही व ढुल -मुल रवैये से , जिले की हालत दयनीय हो गई और अगस्त माह की ताजा रैंकिंग में जनपद कौशल विकास में 76 वें स्थान पर तो स्वास्थ्य सेवाओं में 59 वें स्थान पर पहुँच गया है। नीति आयोग के सभी मानकों पर जिले की हालत दयनीय हो गई है जिसमें कौशल विकास व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं बेहद खराब रहीं।
क्या बोले सीडीओ साहब ..
जिले की खराब रैंकिंग आने पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र व कौशल विकास के चलते जिले की रैंकिंग गिरी है। सभी संबंधित अधिकारियों को इसमें त्वरित सुधार करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें ।