पड़ाव : चंदौली जनपद के मढ़िया न्याय पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गाँव के लोग , अपने गांवों को चंदौली जनपद से अलग कर वाराणसी जनपद में जोड़ना चाहते हैं. इस बाबत सोमवार को इन गांवों के वरिष्ठ समाजसेवियों ने चौरहट गाँव में जनसभा की. जनसभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने अपने इस मांग के समर्थन में जनसहयोग अभियान चलाने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि जो राजनैतिक पार्टी हमारी इस मांग का समर्थन करेगी, आगामी चुनाव में हम सभी ग्रामवासी उसे ही अपना समर्थन देंगे.
मढ़िया न्याय पंचायत के इन 7 गांवों को वाराणसी से जोड़ने की मांग
मढ़िया न्याय पंचायत के जिन सात गांवों को वाराणसी जनपद से जोड़ने की मांग की गयी उनमे बहादुरपुर, कटेसर, जलीलपुर, सेमरा, चौरहट, भोजपुर व रतनपुर गाँव शामिल हैं. इस जनसभा से पूर्व, इन गाँव के ग्रामीण, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी इस मांग के लिए पत्रक सौंप चुके हैं. जनसभा में वक्ताओं ने एक सूर में कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो हम आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखायेंगे.