चंदौली : जनपद के एक न्यायालयकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आ जाने से , चंदौली जनपद न्यायाधीश गौरव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त न्यायालय व उससे संबंधित कार्यालयों को 9 व 10 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। क्योंकि कोरोना संक्रमित पाया गया कर्मी सोमवार को जनपद न्यायालय सहित जनपद के विभिन्न न्यायालय व उससे संबंधित कार्यालयों में शासकीय काम के लिए गया था।
11 सितंबर को खुलेगा जनपद न्यायालय
इन दो दिनों में सभी न्यायालयों व उससे संबंधित कार्यालयों को सेनेटाईज कराया जाएगा। जनपद न्यायाधीश चंदौली के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उक्त 9 व 10 सितंबर को न्यायालय बंद रहने के कारण रिमांड कार्य अवकाश के दिनों की भांति सम्पन्न कराया जाएगा। 11 सितंबर को पुनः जनपद के समस्त न्यायालय व उससे संबंधित कार्यालय अपने पूर्व निर्धारित समय पर क्रियाशील होंगे।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.