सदर : चंदौली जिला अस्पताल में भी अब किडनी मरीजों का अति आधुनिक इलाज हो सकेगा. जनपद में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेन्टर खोलने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत पिछले दिनों लखनऊ से आई टीम ने, डायलिसिस सेन्टर बनाने के लिए जिला अस्पताल में जमीन का निरीक्षण किया, जिसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जनपद में डायलिसिस सेन्टर बनने से अब जनपद व आस पास के किडनी मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी नहीं जाना होगा.
चंदौली जिला अस्पताल में 10 बेड का होगा सेन्टर
चंदौली जिला अस्पताल में डायलिसिस सेन्टर बनाने की तैयारी की जा रही है. 10 बेड के इस डायलिसिस सेन्टर में लगभग 2 करोड़ रूपये खर्च आने का अनुमान है व डायलिसिस सेन्टर निर्माण के 1900 वर्ग फीट जमीन चिन्हित की गयी है. इस बाबत जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉ अरविन्द सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेन्टर खोलने के लिए लखनऊ की टीम ने जमीन का निरीक्षण कर लिया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही डायलिसिस सेन्टर बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.