चंदौली : मनरेगा के तहत रोजगार देने में चंदौली जनपद को पुरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. शासन की तरफ से किये गये समीक्षा में चंदौली जनपद ने एक दिन में रिकॉर्ड 4,950 मजदूर बढ़े. विदित हो कि लॉक डाउन में गरीब मजदूरों के सामने आर्थिक संकट को देखते हुए मनरेगा के कार्यों को कराने के स्वीकृति दी, जिस पर जनपद भर के गांवों में मनरेगा के तहत श्रमिकों व नए प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा में कार्य देने का सिलसिला शुरू हुआ. जिसके बाद शासन ने योजना के तहत एक दिन में नए मजदूरों को जोड़ने के मानक पर प्रदेश भर के जिलों की समीक्षा की जिसमे चंदौली जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
61 हजार मजदूरों को नियमित मिल रहा काम
शासन द्वारा दिए गये रिकॉर्ड के अनुसार, चंदौली जनपद में वर्तमान समय में 61 हजार मजदूरों को नियमित काम मिल रहा है और हर दिन नए प्रवासी मजदूरों को भी जॉब कार्ड देकर मनरेगा के तहत काम मिल रहा है. एक दिन में 4,950 मजदूर जोड़कर जहाँ चंदौली जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है वहीँ एक दिन में 9,000 मजदूर को जोड़कर ललितपुर जनपद पुरे प्रदेश में अव्वल आया है. वहीँ 5,140 मजदूर जोड़कर पड़ोसी जनपद मिर्जापुर को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को मिला 40वां स्थान
पड़ोस के जिलों में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को प्रदेश में 40 वां स्थान प्राप्त हुआ है. यहाँ पर एक दिन में मात्र 445 मजदूर बढ़े. वहीँ एक दिन में 475 मजदूर जोड़कर जौनपुर को 37 वां स्थान तथा महज 397 मजदूरों को जोड़ने से गाजीपुर को 42वें स्थान से संतोष करना पड़ा.