Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsइस सर्वे में चंदौली जनपद को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला

इस सर्वे में चंदौली जनपद को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला

चंदौली : नीति आयोग ने देश के सबसे अति पिछड़े जिलों की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसके तहत चंदौली जनपद को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अति पिछड़े जिलों की सूची में जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त होने की उपलब्धि पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सभी विभागों के अधीनस्थों को बधाई दी तथा विकास कार्यों और गति देने की बात कही. विदित हो कि 2018 में नीति आयोग ने देश के 115 अति पिछड़े जिलों को चिन्हित किया था, जिसमे उत्तर प्रदेश के 8 जिलों का नाम शामिल था. अपने चंदौली जनपद का नाम भी उन 8 अति पिछड़े जिलों की सूची में सम्मिलित हुआ था.

2018 में 84वें स्थान पर था चंदौली जनपद

नीति आयोग द्वारा चिन्हित किये गये देश के 115 अति पिछड़े जिलों में , चंदौली जनपद को 2018 में 84वां स्थान प्राप्त हुआ था. नीति आयोग द्वारा जारी की गयी इस सूची के अनुसार, 2018 से फरवरी 2019 तक, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य हुआ है. सर्वे के अनुसार, स्वास्थ्य एवम पोषण में जनपद को दूसरा स्थान, कृषि एवम जल संसाधन में 48वां स्थान, तथा स्किल डेवलपमेंट एवम बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रथम स्थान मिला है. इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जा रहा है.

1 COMMENT

  1. At least 1 government B.tech college in chandauli district and 1 medical college should be there, all the students have to go to varanasi…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News