चंदौली : चंदौली जिले के निर्माण के लगभग दो दशक बाद भी जनपद अभी तक अपने पहले स्टेडियम की बाट जोह रहा है। जिसको लेकर खिलाड़ियों ने समय – समय पर स्टेडियम बनाने की मांग की है, शायद इसी का परिणाम है कि आने वाले समय में जनपद को अपना पहला स्टेडियम मिलने की आस बढ़ गई है। खिलाड़ियों की मांग पर पंडित दीन दयाल नगर के चेयरमैन संतोष खरवार के पहल से, जनपद में पहला स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है तथा इसके लिए जमीन तलाशने की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चूकी है।
2.73 करोड़ से बनेगा चंदौली जिले का पहला स्टेडियम
चंदौली जिले में बनने वाला यह पहला स्टेडियम, मिनी स्टेडियम होगा और इसके लिए लगभग 3 बीघे जमीन, पंडित दीन दयाल नगर के मुगलचक वार्ड में तलाश ली गई है। इसके साथ ही इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। इस मिनी स्टेडियम के निर्माण में लगभग 2.73 करोड़ की लागत आएगी। चेयरमैन संतोष खरवार ने इस बाबत और जानकारी देते हुए कहा कि स्टेडियम के लिए जमीन तलाशने व प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चूकी है। मार्च महीने से पहले स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया जाएगा।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।