सदर : शासन की तरफ से, छूटे हुए पात्र किसानों को दूसरी बार कर्जमाफी का मौका मिला है. कर्जमाफी का लाभ लेने के लिए छूटे हुए पात्र किसान , इन दिनों प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जिला कृषि कार्यालय पहुँच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने किसानों के लिए अलग से एक काउंटर की व्यवस्था कर दी है. शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय से मिले आंकंडे के अनुसार, अभी तक कुल 700 से अधिक किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन कर दिया है.
कर्जमाफी के लिए 21 जनवरी है अंतिम तिथि
किसानों को कर्जमाफी के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि शासन की तरफ से 21 जनवरी निर्धारित की गयी है. विदित हो कि भाजपा सरकार आने के बाद , जिले के कुल 41000 किसानों की कर्जमाफी होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों के चलते लगभग 10000 किसान कर्जमाफी से वंचित रह गये थे. जिसको लेकर किसानों ने असंतोष भी जताया था. अब शासन द्वारा छूटे हुए पात्र किसानों के लिए दोबारा कर्जमाफी प्रक्रिया शुरू करने से किसानों में नई आस जग गयी है.
कर्जमाफी के लिए ऐसे करें आवेदन
कर्जमाफी के लिए , छूटे हुए पात्र किसानों को सबसे पहले कृषि विभाग की website पर जाकर वहां पर कर्जमाफी के लिए आवेदन करना होगा, फिर उस आवेदन का प्रिंट लेकर, उसके साथ आवश्यक सम्बंधित कागजात लगाकर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा. तत्पश्चात जिला कृषि कार्यालय किसानों के आवेदन को जांच कर, पात्र किसानों की सूची शासन को सौपेंगा. शासन के निर्देशानुसार कर्जमाफी की आगे की करवाई होगी.