चंदौली सदर : चंदौली में कोरोना का कहर जारी है और इससे अब सरकारी काम – काज भी काफी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में चंदौली जनपद न्यायालय भी 28 जुलाई से 6 अगस्त तक बंद रहेगा. इस बाबत आज जनपद न्यायाधीश चंदौली, गौरव कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर दिया है.
कन्टेनमेंट जोन में हैं चंदौली जनपद न्यायालय
कार्यालय, जनपद न्यायालय चंदौली की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विदित हो कि न्यायालय परिसर के ही 8 कर्मी पिछले दिनों संक्रमित पाए गये हैं. इसके अलावा न्यायालय परिसर के पास ही मुंसफ कटरा में पिछले दिनों 3 मरीज पाए जा चूके हैं जिससे न्यायालय परिसर कन्टेनमेंट जोन में आ रहा है और हाई कोर्ट के निर्देशानुसार जो भी कोर्ट कन्टेनमेंट जोन में आते हों वह इस दौरान बंद रहेंगें. इस अवकाश की अवधि में रिमांड कार्य अवकाश के दिनों की भांति सम्पादित किया जाएगा.
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.