चंदौली : जनपद मे कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला अनवरत जारी है। आज सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज जनपद में कुल 29 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमें 3 महिला तथा 26 पुरुष हैं। इनमें से 6 व्यक्ति गैर जनपदों से आए हैं तथा शेष 23 व्यक्ति जनपद मे ही रहकर कोरोना संक्रमित हुए हैं वहीं आज के रिपोर्ट मे एक शिशु के कोरोना से मरने की सूचना प्राप्त हुई। इस प्रकार अब जनपद मे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
किस ब्लॉक मे मिले कितने मरीज..
आज संक्रमित पाए गए 29 मरीजों में चकिया ब्लॉक से 6 मरीज, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 3 तथा ग्रामीण क्षेत्र से 1, धानापुर ब्लॉक से 3, बरहनी ब्लॉक से 1, सकलडीहा ब्लॉक से 6, शहाबगंज ब्लॉक से 1, नियमताबाद से 2 व ddu नगर के 6 कोरोना संक्रमित शामिल हैं। इनमें एक व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित है। आज संक्रमित हुए व्यक्तियों में ३ स्वास्थ्य कर्मी, 4 रेल कर्मी, एक फौजी , एक शिक्षक ( बिहार सरकार) , एक मेडिकल स्टोर संचालक आदि पेशे से जुड़े व्यक्ति शामिल हैं ।
चंदौली जनपद मे 979 हुए कुल केस
आज 3 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, आज जनपद मे 14 कोरोना के मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक शिशु की BHU में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। इस प्रकार अब तक जनपद चंदौली मे कोरोना के कुल 979 केस पाए जा चूके हैं जिनमें से 305 ऐक्टिव केस हैं तथा 665 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं। वहीं आज कोरोना से एक और शिशु के दम तोड़ने के बाद जनपद मे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।