चंदौली : चंदौली में कोरोना के ग्राफ के बढ़ने का सिलसिला अनवरत जारी है हालांकि राहत की बात यह है कि इस ग्राफ के बढ़ने का सिलसिला स्थिर है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 30 अगस्त की जारी रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली में कोविड के कुल 37 नए मामले पाए गए, जिसमें 1 शिशु, 1 बालिका, 4 बालक, 9 महिला तथा 22 पुरुष हैं। यह सभी चंदौली जनपद में ही रहकर संक्रमित हुए हैं।
DDU नगर व नियमताबाद के सर्वाधिक मरीज
चंदौली जिले के DDU नगर व नियमताबाद में कोविड के सर्वाधिक मामले पाए जा रहे हैं। 30 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली में कोविड के 37 नए मामलों में आधे से अधिक मामले अकेले DDU नगर व नियमताबाद से संबंधित है, जहां DDU नगर में 14 नए मामले पाए गए वहीं नियमताबाद में 9 नए मामले पाए गए। इनके अलावा चहनिया ब्लॉक के 3, धानापुर ब्लॉक के 2, चंदौली सदर ब्लॉक के 2, चकिया ब्लॉक के 2, सकलडीहा ब्लॉक के 2, नौगढ़ ब्लॉक से 1, बरहनी ब्लॉक से 1 नए मामले पाए गए।
चंदौली में कोविड के 1196 मरीज किए जा चूके हैं डिस्चार्ज
चंदौली जिला प्रशासन द्वारा जारी 30 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, चंदौली जनपद में अब तक कोविड के कुल 1841 मामले पाए जा चूके हैं , जिनमें 297 ऐक्टिव केस हैं। जबकि चंदौली में कोविड के कुल 1196 व्यक्ति अभी तक डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा 333 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन पूर्ण कर लिया है। इनके अलावा चंदौली में कोविड से अभी तक कुल 15 मौतें सामने आई है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.