चंदौली : जनपद मे कोरोना की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से थोड़ी कम हुई है। 4 अगस्त को सूचना विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जनपद में 17 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव पाई गई वहीं 30 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को आई रिपोर्ट मे 11 पुरुष, 1 बालक व 5 महिला कोरोना संक्रमित पाए गए। पाए गए 17 संक्रमितों में सिर्फ एक व्यक्ति गैर प्रांत से आया हुआ था शेष सभी जनपद में ही रहकर संक्रमित पाए गए हैं।
6 पुलिस कर्मी भी पाए गए कोरोना संक्रमित
4 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जनपद मे पाए गए 17 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों मे 6 पुलिस कर्मी, एक सीआरपीएफ जवान, एक रेल कर्मी, एक एनडीआरएफ जवान सहित अन्य व्यक्ति शामिल हैं। चकिया ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र मे 6 व्यक्ति तथा ग्रामीण क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। नियमताबाद ब्लॉक से 3 तथा ddu नगर से 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 4 अगस्त को जनपद के अन्य ब्लॉक मे कोई केस नहीं पाया गया।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें।
695 व्यक्ति किए जा चूके हैं डिस्चार्ज
4 अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार, L-1 अस्पताल से 30 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। इस प्रकार, जनपद मे अभी तक कोविड के कुल 996 केस पाए जा चूके हैं , जिनमें 695 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा सक्रिय केस की संख्या 292 रह गई है वहीं 9 व्यक्तियों ने कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सम्मानित पाठकों, अब Chandauli times की खबरों को आप #Dailyhunt news App पर भी पढ़ सकते हैं। वहाँ पर खबर पढ़ने के लिए एप पर Chandauli times को फॉलो करें