धानापुर : कोरोना वायरस के कारण उपजी वैश्विक महामारी में पुलिस को दिन रात ड्यूटी करना पड़ रहा है. पुरे जनपद में लॉक डाउन को प्रतिदिन सफल बनाने के लिए चंदौली पुलिस रात दिन एक किये हुए है औए बेशक इसके लिए चंदौली पुलिस के सिपाहियों को अत्यधिक ड्यूटी करना पड़ रहा है और वो कर भी रहे हैं क्यूंकि शासन ने उन्हें इन्ही दिनों के लिए ड्यूटी सौंपी है, परन्तु हमारे चंदौली जनपद का एक बेटा विष्णुदेव शर्मा इस महामारी के दौरान भी निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रहा है. आइये जानते हैं इस बेटे के बारे में…
यह भी पढ़ें : यह सीआरपीएफ जवान अपने वेतन से बाँट रहा गाँव में मास्क व सैनीटाइजर
रायपुर निवासी विष्णुदेव शर्मा दे रहे धानापुर थाने पर सेवा
अगर दिल में अपने मातृभूमि के लिए कुछ करने की चाह होती है तो वह इन्सान किसी भी हालात में देश सेवा कर सकता है. ये पंक्तिया धानापुर क्षेत्र के रायपुर निवासी विष्णुदेव शर्मा उर्फ़ शिब्बू शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती है. विष्णुदेव शर्मा NCC कैडेट रह चुके हैं और पिछले दिनों उन्हें अख़बार के माध्यम से ज्ञात हुआ कि इस महामारी के दौरान NCC कैडेट्स भी अपनी सेवा दे सकते हैं, जिसके बाद शिब्बू शर्मा ने स्थानीय धानापुर थाने पर जाकर सेवा करने की अपनी इच्छा जतायी.
यह भी पढ़ें : दिव्यांग बेटी ने दान की अपनी पांच माह की पेंशन
जिस पर धानापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने शिब्बू के लगन को देखते हुए सेवा करने की अनुमति दे दी. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि विष्णु का सेवा भाव सराहनीय है वह पुरे दिन तन-मन से अपनी ड्यूटी में लगा रहता है.
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन के दौरान जरुरतमंद लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं यह भाजपा नेत्री