चंदौली : जनपद में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला अनवरत जारी है. सूचना विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज 29 जुलाई को जनपद में कुल 33 व्यक्ति संक्रमित पाए गये हैं. आज संक्रमित पाए गये लोगों में 10 महिला व 23 पुरुष हैं तथा इनमें से 6 व्यक्ति गैर प्रान्तों से आये हैं तथा शेष 27 व्यक्ति जनपद में ही रहकर संक्रमित पाए गये हैं. जिला प्रशासन अब इन व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है.
सकलडीहा ब्लाक में मिले सर्वाधिक 8 मरीज
आज 29 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 33 संक्रमितों में 7 स्वास्थ्य कर्मी, 5 पुलिस कर्मी, 1 नान फॉर्मल प्रक्टीसनर , एक सैलुनकर्मी आदि से सम्बंधित व्यक्ति हैं. इसके अलावा आज सकलडीहा ब्लाक से सर्वाधिक 8 मरीज पाए गये हैं. नियमताबाद ब्लाक से 5, चहनिया ब्लाक से 4, चकिया ब्लाक से 3, शहाबगंज ब्लाक से 2, बरहनी ब्लाक से 3, चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र से 2 व DDU नगर से 2 व्यक्ति शामिल हैं.
24 व्यक्ति हुए डिस्चार्ज
आज जनपद में जहाँ एक ओर 33 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले वहीँ 24 व्यक्ति डिस्चार्ज होकर अपने घरों को चले गये. इस प्रकार से अब तक जनपद में कोरोना के कुल 832 केस पाए गये हैं. जिनमें 289 एक्टिव केस हैं व 536 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 7 है।