चंदौली : जनपद मे कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला आज 30 जुलाई को भी जारी रहा। चंदौली जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जनपद मे आज कुल 37 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें एक नवजात शिशु, 3 बालिका, 1 बालक, 12 महिला तथा 20 पुरुष शामिल हैं। सभी 37 संक्रमितों में से सिर्फ 3 व्यक्ति गैर प्रांतों से आए हैं तथा शेष सभी व्यक्ति जनपद मे ही रहकर संक्रमित पाए गए हैं।
नियमताबाद मे पाए गए सर्वाधिक मरीज
30 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर नियमताबाद मे सर्वाधिक 13 मरीज पाए गए हैं। शहाबगंज ब्लॉक मे 10 कोरोना संक्रमित पाए गए और यह जनपद मे दूसरे स्थान पर रहा। इनके अलावा चकिया ब्लॉक से 3, सकलदीहा से 1, चंदौली नगरीय क्षेत्र से 3, धानापुर से 1, ddu नगर से 3, सैय्यदराजा से 3 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें 2 स्वास्थ्य कर्मी, 2 पुलिस विभाग, 4 रेल कर्मी, 1 शिक्षक , 1 पत्रकार, 1 फौजी आदि पेशे से संबंधित व्यक्ति शामिल हैं।
एक की मौत 20 हुए डिस्चार्ज
30 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, आज 20 मरीजों के डिस्चार्ज होने की सूचना भी प्राप्त हुई है वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम भी तोड़ दिया। इस प्रकार चंदौली जनपद मे अब तक कोरोना के कुल 829 केस पाए जा चूके हैं इनमें 265 केस ऐक्टिव हैं तथा 556 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चूके हैं तथा अब तक कुल 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।