चंदौली : वाराणसी में 5 से 6 अगस्त को होने वाले मंडल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का चयन कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. चंदौली बॉक्सिंग संघ की तरफ से ट्रायल कर के इन बालिकाओं का चयन मंडल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया. ट्रायल में 10 खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमे अंततः 5 खिलाडी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गए.
गोल्ड मेडल पाना चंदौली बॉक्सिंग संघ का लक्ष्य होगा
चंदौली बॉक्सिंग संघ व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली के महासचिव कुमार नन्द जी ने बताया कि चयनित खिलाडियों में 60 किग्रा भार वर्ग में गुडिया गुप्ता, 57 किग्रा भार वर्ग में नीलम चौहान, 48 किग्रा भार वर्ग में रचना भरद्वाज, 39 किग्रा भार वर्ग में स्वीकृति बरनवाल व 35 किग्रा भार वर्ग में पल्लवी कुमारी शामिल हैं. ये सभी खिलाडी 5 व 6 अगस्त को वाराणसी में मंडल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मंडल के अन्य जिलों के खिलाडियों के खिलाफ रिंग में उतरेंगे. प्रत्येक वर्ग के गोल्ड मेडल विजेताओं को स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा.
चंदौली क्रीड़ा भारती के संरक्षक डॉ अनिल यादव व जिला खेल अधिकारी चन्दन सिंह ने चयनित खिलाडियों को मंडल बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीतकर स्टेट बॉक्सिंग टीम में जगह बनाने के लिए शुभकामनाये दी.