“मेहनत करने वालों को मंजिल जरूर मिलती है ” इस बात को चंदौली के खिलाडियों ने एक बार फिर सच साबित कर दिया। राज्य स्तरीय ई-चैँपियनशिप प्रतियोगिता में चंदौली के 7 खिलाडियों ने पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया है। एमेच्योर मुथाई उत्तर प्रदेश द्वारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय चैँपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया था। मुथाई संघ के जिला जिला सचिव रोहित यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंदौली से 9 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 7 खिलाडियों ने पदक अपने नाम किया। खिलाडियों ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्राँज मेडल अपने नाम किया है।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 सितंबर किया गया जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 2 मिनट के विडिओ के आधार पर रेफरी पैनल द्वारा विजेता विजेता घोषित किया गया। गुरुवार को कोरियर द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल प्राप्त होने के बाद चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्द जी और मुख्य अतिथि श्री राकेश रोशन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
सम्मानित खिलाडियों में अक्षत आर्य को गोल्ड मेडल, पलक्सा व नीलम सिल्वर मेडल और दीक्षा शर्मा, दिव्य प्रकाश, रोहित कुमार एवं रिंकी को ब्राँज मेडल दिया गया। इस दौरान उन्होने सभी खिलाडियों को जीत के लिए ढेर सारी बधाईयाँ और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं । इस अवसर पर छात्र संघ नेता अविनाश लखन, फौजी बच्चा लाला यादव, सचिन जायसवाल, रौनित भारती, सोनू पाल, नितेश सोनकर, हैप्पी सिंह, बरखा, शिवांगी , गुड़िया, राज, विनोद आदि मौजूद रहे।