चहनिया : नाबालिग किशोरी को बहला – फुसला कर भगाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी शुभम यादव को गुरुवार को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलुआ पुलिस ने अभियुक्त शुभम यादव को मारुफ़पुर से गिरफ्तार कर अगली कारवाई में जूट गई। आरोपी शुभम यादव बलुआ थाना क्षेत्र के नादी – निधौरा गांव का निवासी है।
आरोपी शुभम यादव के घर पर मिली नाबालिग
नाबालिग के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शुभम यादव बीते दो दिनों से नाबालिग लड़की को बहला – फुसला कर भगा ले गया और बीते दो दिनों से अपने घर पर रखा हुआ था। आरोप है कि इस दौरान शुभम ने नाबालिग से दुष्कर्म भी किया। लड़की की खोज – बीन करते हुए जब लड़की के परिजन आरोपी शुभम यादव के घर पहुंचे तो वहाँ मौके से शुभम फरार हो गया जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बारे में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी शुभम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कारवाई की जा रही है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।