चंदौली : चंदौली जिले के एक और लाल ने चंदौली जनपद के लोगों को गौरवान्वित होने का सुअवसर दिया है। चंदौली के इस लाल अरविन्द कुमार सिंह ने इसरो की परीक्षा में 35 वीं रैंक लाकर, वैज्ञानिक बनने के अपने सपने को पूरा किया है। खास बात यह है कि अरविन्द कुमार सिंह ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में अर्जित की है। अरविन्द की इस सफलता पर उनके परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और छात्रों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
चकिया तहसील के बरहुआ गांव निवासी हैं अरविन्द
अरविन्द कुमार सिंह, चकिया तहसील के बरहुआ गांव निवासी हैं। इनके पिता स्वर्गीय बल्लर सिंह कोल इंडिया सिगरौली में जॉब करते थे । अरविन्द ने वहीं से 10 वी व 12 वी की परीक्षा सीबीएसई की परीक्षा पास की तत्पश्चात गोरखपुर से 2017 में बी टेक की परीक्षा पास की। जिसके उपरांत दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां करने लगे। इसी दौरान 2019 में इसरो की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 35 वीं रैंक लाकर अपने वैज्ञानिक बनने के सपने को पूरा किया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।