चंदासी : अगर आप पीडीडीयू नगर से पड़ाव तक का सफर कर रहे हैं तो आप मुख्य मार्ग के किनारे स्थित चंदासी कोयला मंडी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीर वाराणसी की तरफ जाते हैं और हजारों राहगीर वाराणसी पड़ाव होते हुए जनपद को आते हैं। इस मार्ग के किनारे पर स्थित चंदासी कोयला मंडी से गुजरते समय राहगीरों को काफी धूल व प्रदूषण का सामना करना पड़ता है और गर्मी के दिनों में तो हालत बद से बदतर हो जाती है। कोयला मंडी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रक आने से मार्ग की भी स्थिति आए दिन खस्ता हाल हो जाती है और यहाँ का वायु प्रदूषण लेवल खतरनाक स्थिति तक पहुँचने लगता है।
यह भी पढ़ें : जिले के इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए शुरू हुआ सर्वे (अप्रैल – 2018 में इस मार्ग पर फ्लाइओवर बनाने के लिए हुआ था सर्वे )
चंदासी कोल मंडी को दूर हटाने की मांग
चंदासी कॉल मंडी के चलते हो रहे वायु प्रदूषण तथा उससे लोगों की बिगड़ती सेहत को देखते हुए, पीडीडीयू नगर निवासी विकास शर्मा ने इसकी शिकायत केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड से की। जिसके उपरांत इसकी जांच क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह को दी गई। जिस पर कालिका सिंह ने 17 फरवरी को एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर, मुख्य पर्यावरण अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मंडलायुक्त वाराणसी, जिलाधिकारी वाराणसी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भेजी है। कालिका ने अपने रिपोर्ट में चंदासी कोयला मंडी से राहगीरों व पास में बसे आबादी को हो रही दिक्कतों का विस्तृत जिक्र करते हुए इसको आबादी से कहीं दूर हटाने की संस्तुति की है।
[poll id=”2″]
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।