चकिया : चंदौली जिले के चकिया तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी दीप्ति देव यादव का सिविल सर्विसेज में चयन हो गया. दीप्ति देव गाजीपुर जिले के मूल निवासी है व पूर्व में मुगलसराय तहसील के उप जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. दीप्ति देव ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता लीलावती यादव व पिता धर्मदेव यादव को दिया. अपनी सफलता पर हर्षित उप जिलाधिकारी ने कहा कि सतत अध्ययन व अनुशासन से मुझे यह सफलता मिली.
दीप्ति देव यादव का सिविल सर्विसेज में 766 रैंक
चकिया तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी दीप्ति देव ने सिविल सर्विसेज में ओवर आल 766वीं रैंक हासिल की है. सिविल सर्विसेज में चयनित दीप्ति देव ने अपनी तैयारी इलाहाबाद में रह कर की. दीप्ति देव के चयन में सबसे खास बात यह रही की इन्होने परीक्षा में हिंदी साहित्य को अपना विषय चुना, जबकि दीप्ति देव ने इंटरमीडिएट गाजीपुर में विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण किया था तत्पश्चात अपनी स्नातक शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान व भूगोल से पूरी की थी.