CHANDAULI NEWS : चकिया कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाम्हे के निर्देश पर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में सीओ राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में चकिया कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के पास पथरहवा माइनर मोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 11 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शांता (पुत्र सामा, निवासी प्रीतपुर, थाना चकिया) और राजनाथ (पुत्र रामधार, निवासी पीतपुर, थाना चकिया) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे बिहार के भालू बुधन क्षेत्र से एक अनजान व्यक्ति से गांजा खरीदते थे, जो निर्जन स्थान पर चेहरा ढककर उन्हें माल सप्लाई करता था। इसके बाद वे जंगलों और पहाड़ों के रास्ते होते हुए मूसाखाड़ से शिकारगंज के जरिए मिर्जापुर बस स्टैंड तक पहुंचते थे, जहां वे इसे ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस तस्करी से होने वाले लाभ को वे आपस में बराबर बांटते थे। पुलिस टीम में कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अभिनव गुप्ता, गंगाधर मौर्य, दयाशंकर पटेल, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीपचंद गिरी और अनिल सिंह शामिल रहे।