चकिया : सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद स्वच्छ भारत मिशन में , चंदौली जनपद के 3 नगर पंचायत (चकिया, सैयदराजा, चंदौली) व 1 नगर पालिका (पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर) में से, अभी तक सिर्फ चकिया नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है. चंदौली जनपद का चकिया नगर पंचायत ओडीएफ घोषित होने वाला , जनपद का पहला नगर पंचायत है, हालाँकि चकिया नगर पंचायत में अभी भी कुछ लोग खुले में शौच जा रहे हैं. लेकिन स्थानीय अधिकारीयों ने नगर पंचायत को कागज पर ओडीएफ घोषित कर दिया है.
विभागीय लापरवाही के चलते पूरा नहीं हो पा रहा लक्ष्य
चकिया नगर पंचायत के अलावा जनपद के 2 अन्य नगर पंचायत सैयदराजा, चंदौली व दीन दयाल नगर पालिका अभी भी ओडीएफ नही घोषित किये जा सके हैं. विभागीय लापरवाही के चलते शहरी गरीबों के शौचालय अभी तक इन जगहों पर नहीं बन पाए हैं. दीन दयाल नगर पालिका के 25 वार्डों में से 23 वार्डों को अधिकारीयों ने ओडीएफ घोषित कर दिया है. वहीँ सैयदराजा नगर पंचायत में तो कई लाभार्थियों को अभी तक अपनी दूसरी किश्त तक नहीं मिल पायी है. सैयदराजा व चंदौली नगर पंचायत भी अभी तक ओडीएफ घोषित होने बाकी हैं. विभागीय लापरवाही के कारण इन नगर पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार शौचालय नहीं बनाये जा सके हैं.